Monday, 19 September 2011

ग्राम - जागरण

जाग रहा है गाँव
गाँव को भोर का स्वागत करना है
निद्रामग्न गाँव के
अलसतन को
दुलार रहा है निर्मल मंद पवन
ओंस-सिक्त शीतलता से
लरज रहा है गाँव का बदन

बगल की पहाड़ी नदी का
कल-कल करता जलप्रवाह किसानों को
बुला रहा है अपने
वक्ष पर झुकने के लिए
नदी - तल में
मर्मर ध्वनि करते हैं कंकड़ 
अद्भुत अतीत से 
उच्चरित होते आये हैं ये स्वर

किनारे की धार को
जगह - जगह रोक रही हैं बनस्पतियाँ
पानी पुलकित हो रहा है -
बनस्पतियों की जड़ों के पास डबरे बनाता 
शरद के भोर के
अगम्य आगमन की पदचाप
साफ़-साफ़ सुनाई पड़ रही है
जाग रहा है गाँव

प्रभात सरसिज
३१ अक्टूबर, १९९४

No comments:

Post a Comment